पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत की तरफ से किए गए एयर स्ट्राइक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस मामले में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अपना स्टैंड पहले ही क्लिर कर दिया है। सीएम ने कहा कि हमें देश की भावना को समझना चाहिए, ये हमारे देश की एकता और अखंडता का मामला है। देश के सभी लोगों की भावना एक है। मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि सेना ने जो किया है उससे देश के लोगों में सेना के प्रति सम्मान बढ़ा है। पटना के अधिवेशन भवन में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने यह बात कही।
आपको बताते जाए कि पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक के बाद देश की राजनीति में मारे गए आतंकियों की संख्या पर सरकार और विपक्ष आमने-सामने है। विपक्ष लगातार मारे गए आतंकियों के संख्या के बारे में सवाल पूछा रहा है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एक रैली के दौरान कहा कि सेना ने 250 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया। शाह के इस बयान के बाद विपक्ष सरकार पर और ज्यादा हमलावर हो गया और पूछने लगा कि आखिर उन्हें यह आंकड़ा कहां से मिल गया।